13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहार, संदेश और पीरो सहित पांच थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती

डीआइजी के अनुमोदन के बाद बदले गये चार इंस्पेक्टर सहित सात अधिकारी

आरा.

अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में फिर पांच थानाध्यक्षों सहित सात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस दौरान पांच थानों को जहां नये थानाध्यक्ष मिले हैं, वहीं एक थानाध्यक्ष को लाइन बुला लिया गया है. डीआइजी सत्य प्रकाश के अनुमोदन के बाद एसपी राज ने तबादले की कार्रवाई की है.

इसे लेकर एसपी द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है. एसपी द्वारा जारी सूची के अनुसार इंस्पेक्टर संजीव कुमार को संदेश, जबकि सुबोध कुमार को सहार थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. संजीव कुमार बिहिया, जबकि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पीरो के थानाध्यक्ष थे. वहीं, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार को लाइन बुला लिया गया है. पुलिस लाइन में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को पीरो थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस लाइन से ही दारोगा पंकज कुमार चौरसिया को तरारी, तो सुंदरेश्वर कुमार दास को बिहिया थाने का नया थानाध्यक्ष बना कर भेजा गया है. तरारी थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश मालाकार को पीरो, तो संदेश के थानाध्यक्ष रहे संतोष कुमार सिंह को मुफस्सिल थाने का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. बता दें कि हाल में ही जिले ग्यारह थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गयी है. माना जा रहा है कि जल्द ही बड़हरा सहित अन्य थानों में भी नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel