18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा अष्टमी पर भक्तिमय माहौल में हुआ भजन-कीर्तन

राधा अष्टमी पर भक्तिमय माहौल में हुआ भजन-कीर्तन

लोहरदगा़. श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर सिद्धिविनायक हनुमान मंदिर सह विश्वकर्मा मंदिर, पुराना शुक्र बाजार स्थित अजय उद्यान परिसर में धार्मिक आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना से हुई. इस अवसर पर यजमान के रूप में विमला देवी पति हरे कृष्णा कांदु, राखी देवी पति अविनाश कांदु, अंकित कांदु, समर, इशा, सुदामा, विक्रम एवं हेमंती देवी उपस्थित रहे. पूजा उपरांत आरती व प्रसाद वितरण किया गया. दोपहर तीन बजे से राजा बंगला और सलगी की महिलाओं ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया. धार्मिक अनुष्ठानों और भजन संध्या ने पूरे परिसर को भक्ति के रंग में रंग दिया और श्रद्धालुओं ने इसे यादगार अवसर बताया. वहीं, शाम सात बजे महाआरती संपन्न होने के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान गायक गुप्तेश्वर सिंह और सुनील सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर किया. वाद्य यंत्रों में आनंद पांडे (नाल), महेश अग्रवाल (बैंजो) और रमेश पांडे (ताशा) ने विशेष सहयोग किया. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सरोज कुमार प्रजापति, सचिव कुलदीप कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोहर गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं संरक्षक के रूप में विनोद प्रसाद, रामलखन प्रसाद, नवल अग्रवाल, प्रमोद प्रजापति, मनमोहन शर्मा, इंद्र प्रजापति, राजेश गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, सेतुबांध शर्मा, महेश शर्मा, नरेश शर्मा, रामबालक शर्मा, दुर्गा प्रजापति, विनय शर्मा, नंदलाल शर्मा, ब्रजेश प्रसाद, राजकुमार साहू, शैलेश कुशवाहा, अजीत अग्रवाल, चंद्रशेखर प्रसाद (अधिवक्ता), अजय प्रसाद सहित कई भक्तों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel