रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सैदीचक गांव निवासी नेहा पांडेय ने अपने भैंसुर कमलेश पांडे पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरे पति बाहर नौकरी करते हैं. घर पर मेरे भैंसुर बेवजह गाली- गलौज व मारपीट करते रहते हैं. हालांकि मारपीट से परेशान उक्त महिला ने प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. इधर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट का आवेदन आया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. छापेमारी में दो वारंटी गिरफ्तार, गये जेल काको. एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने उत्तरसेरथू में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति राकेश कुमार तथा नवीन उर्फ़ साधु है. मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि उक्त दोनों लोगों पर न्यायालय से इश्तेहार वारंट निर्गत था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने बताया िक वारंटियों के खिलाफ आगे की छापेमारी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

