नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बने एमएनएसयू वार्ड में लगे ऑक्सीजन सप्लाई की 70 से 80 फीट लंबी कॉपर पाइप चोरी होने से अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. महंगी कॉपर पाइप की चोरी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर समस्या सामने आयी हैं. चोरी की गयी पाइप की बाजार कीमत काफी अधिक है, जिससे यह स्पष्ट है कि चोरों ने पूरी योजना के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. इससे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गये हैं. जानकारी के अनुसार चोरों ने काफी पहले घटना को अंजाम दिया था, लेकिन 14 नवंबर अस्पताल के कर्मचारियों की इस पर नजर पड़ी, तो उन्हाेंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा
कॉपर पाइप की चोरी की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने सुरक्षा एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. उन्होंने यह भी माना कि सरकारी अस्पताल में सुरक्षा से जुड़ी खामियां लगातार सामने आती रही हैं. इससे पहले भी अस्पताल से पाइप चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद सुरक्षा सख्त नहीं की गयी. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने इस चोरी को गंभीर लापरवाही बताया है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन व सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. लोगों ने मांग की है कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी की संख्या बढ़ायी जाए, गार्डों की निगरानी सख्त की जाए और रात में संयुक्त सुरक्षा पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो. यदि समय रहते सुरक्षा प्रणाली को मजबूत नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में मरीजों और अस्पताल के उपकरणों पर खतरा मंडरा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

