पति की प्रताड़ना से परेशान बीएसएफ जवान की तीसरी पत्नी ने गले में फांसी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली. मृतक महिला नवगछिया थाना के बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज रोड के बीएसएफ जवान दिलीप पासवान की पत्नी लाडली कुमारी है. आठ वर्ष पूर्व रंगरा थाना मदरौनी के पास सड़क दुर्घटना में पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. पहली पत्नी की मौत के बाद सात वर्ष पूर्व दिलीप पासवान ने दूसरी शादी नवगछिया थाना तेतरी की सरिता देवी से की. फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज तीसरी शादी कटिहार जिला चांदपुर पोठिया के संजय पासवान की पुत्री लाडली कुमारी से प्रेम विवाह 2020 किया. शादी के समय लाडली कुमारी को बताया कि वह कुंआरा हूं. शादी के बाद लाडली कुमारी को दूसरी पत्नी के बारे में पता चला. दूसरी पत्नी की जानकारी मिलते ही पति-पत्नी में अनबन होने लगी. दिलीप पासवान की दूसरी पत्नी नवगछिया में अलग घर में रहती है. दिलीप पासवान दोनों पत्नी को एक साथ रहने को कहता था. इसी को लेकर दंपती में हमेशा विवाद होते रहता था. दिलीप पासवान का पैत्रिक आवास रंगरा थाना भीमदास टोला तिनटंगा है. उसने लाडली कुमारी के रहने के लिए नवगछिया के बीएलएस कॉलेज रोड में जमीन खरीद कर घर बनवाया. छह दिसंबर को घर वास हुआ था. घर वास के बाद वह 11 दिसंबर को राजस्थान में चला गया. वह राजस्थान में बीएसएफ में ड्यूटी करते हैं. घर में लाडली कुमारी अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी. लाडली कुमारी को शादी से बेटी ज्योति कुमारी (तीन), पुत्र समीर कुमार (एक) है. बहन के अनुसार लाडली कपड़ा सुखाने छत पर गयी. अद्धनिर्मित घर के रेलिंग पर चादर से फंदा बना कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. एफएसएल की टीम पहुंच जांच की. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना के समय घर में दो छोटी बच्ची थी. अंदर से घर का दरवाजा बंद था. बाहर के लोगों ने दरवाजा खोला. महिला ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

