15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटियां घर की बोझ नहीं लक्ष्मी होती हैं : विधायक

: विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले सम्मानित

सिमरिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अभिभावक व शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में विधायक कुमार उज्ज्वल, प्रमुख रोहन साव, बीडीओ चंद्रदेव

: विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले सम्मानित

सिमरिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अभिभावक व शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में विधायक कुमार उज्ज्वल, प्रमुख रोहन साव, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, बीइइओ अंबुजा राज लक्ष्मी मुख्य रूप से शामिल हुए. मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षक अभिभावक के समन्वय से ही बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकती है. उन्होंने कहा कि बेटियां घर की बोझ नहीं, लक्ष्मी हैं. विद्यालय की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे. बीडीओ ने शिक्षकों को बच्चियों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने की बात कही. इस दौरान प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्य, शिक्षिका व छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने पर सम्मानित किया गया. मौके पर वार्डन अनिता कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह, रंजीत सिंह, दशरथ ठाकुर, सुनील कुमार, मुकेश कुमार सहित शिक्षक, अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थे.

पत्थलगड्डा.

प्रखंड के प्लस टू जनता उवि में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विनय कुमार ने की. संचालन सकलदेव राणा ने किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गयी. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, बीडीओ उदल राम, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, बीडब्लूओ शशिकांत मेहता, मुखिया राधिका देवी, प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार, शिक्षक अमित दुबे, राजकुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, संदीप कुमार समेत कई उपस्थित थे.

कुंदा.

स्तरोन्नत प्लस टू उवि में शुक्रवार को अभिभावक व शिक्षको की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू, बीइइओ किशोर कुमार शामिल हुए. मुखिया ने शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही. साथ ही बच्चों को नियमित विद्यालय आने को कहा. शत प्रतिशत उपस्थिति व बेहतर अंक लाने वाले 31 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार शौंडिक, पंसस दिव्या भोगता, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पृथ्वी सिंह भोगता, अनिल यादव, लवकुश गुप्ता, अंबिका सिंह भोगता समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel