12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धैर्य रखें, सभी समस्याअों का होगा निबटारा : राधाकृष्ण किशोर

धैर्य रखें, सभी समस्याअों का होगा निबटारा : राधाकृष्ण किशोर

पाटन. राज्य के वित सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन व पड़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस क्रम में मंत्री श्री किशोर कोकरसा, मानहार, बैदाकला, साकनपीढ़ी, सगुना समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि धैर्य रखने की जरूरत है. विकास की खाका तैयार किया है. जिसके चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना कराना है. जिसका कार्य शुरू भी कर दिया गया है. बरसात के बाद छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेजी होगी. उन्होंने ने कहा कि पाटन-छतरपुर की जनता को थोड़ा धैर्य रखना होगा. मौके पर कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत किशोर, प्रमुख शोभा देवी, अरुण कुमार सिंह, कृष्णा पांडेय, राजेंद्र पांडेय, राजकमल तिवारी, रमेश सिंह, राकेश कुमार दुबे, शिवदीप सिंह, अखिलेश पांडेय, अशोक सोनी, चंद्रदेव सिंह, बलराम दुबे, महेंद्र पांडेय, दयानंद सिंह, उपेंद्र सिंह, अनुज सिंह, किशुनपुर की मुखिया सुमन गुप्ता, शिशिर कुमार शुक्ला, बबलू पांडेय, अभिषेक पांडेय, आश्रेष सिंह, काशीनाथ सिंह, उदय सिंह, गिरेंद्र सिंह, मुस्तकीम अंसारी, सगुना की उप मुखिया फूला देवी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. पाटन के किशुनपुर से टेंपो की चोरी

पाटन. किशुनपुर ओपी क्षेत्र के पूर्णाटोला में शनिवार की रात्रि चोरों ने टेंपो की चोरी कर ली गयी. भुक्तभोगी संजय सोनी ने बताया कि शनिवार की शाम टेंपो लगाया था. रविवार की सुबह देखा कि टेंपो गायब था. इसकी सूचना उसने किशुनपुर ओपी को दी. ओपी प्रभारी उसे पाटन थाना भेज दिया. तीन चार दिन पहले भी किशुनपुर ओपी क्षेत्र के इमली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दरवाजा का ताला तोड़कर दो गैस सिलिंडर, किशुनपुर के एक व्यवसायी घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर ली थी. ग्रामीणों का कहना है कि किशुनपुर ओपी पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण नहीं किया जाता है. जिससे इन दिनों अपराध बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel