श्रीनगर. थानांतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बीती रात आउटसोर्सिंग अभिकर्ता रणबीर मंडल के जनरेटर में लगे बैटरी की चोरी कर ली गई. घटना को लेकर आउटसोर्स के अभिकर्ता रणवीर मंडल ने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत की. अभिकर्ता ने बताया कि वह श्रीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स के तहत जनरेटर पच्चीस केवी के चलाते हैं. रात्रि जनरेटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में चला कर घर चले गए. सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो जनरेटर से बैटरी की चोरी कर ली गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में चोरी गई बैटरी की कीमत लगभग नौ हजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

