11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शहरी क्षेत्र में बिजली के नंगे तारों को किया जा रहा है कवर

जहानाबाद सदर में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने दुर्गा पूजा से पहले नंगा बिजली तारों को बदलने का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया है. पहले भी कंपनी ने शहर के कुछ हिस्सों में नंगा तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम किया था, लेकिन इस बार खास तौर पर व्यस्त सड़कों और प्रमुख गलियों को चुना गया है

जहानाबाद सदर. जहानाबाद सदर में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने दुर्गा पूजा से पहले नंगा बिजली तारों को बदलने का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया है. पहले भी कंपनी ने शहर के कुछ हिस्सों में नंगा तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम किया था, लेकिन इस बार खास तौर पर व्यस्त सड़कों और प्रमुख गलियों को चुना गया है जहां लोगों का दिन भर आवागमन रहता है. रविवार को दक्षिणी दौलतपुर इलाके में बिजली के पोलों से नंगे तार हटाकर उनकी जगह कवर्ड वायर लगायी गयी. यह काम पिछले एक सप्ताह से शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जारी है.

कंपनी का मकसद दुर्गा पूजा के दौरान बिजली के कारण होने वाले हादसों को रोकना है, खासकर मूर्ति विसर्जन के समय. पिछले वर्षों में नंगे तारों की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, जिससे कंपनी को विसर्जन के दौरान बिजली काटनी पड़ती थी. इस बार विभाग ने पहले से ही तैयारी करते हुए नंगे तारों को बदलने और लोहे के पोलों को प्लास्टिक से सुरक्षित रूप से ढकने का काम शुरू किया है ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित रहें. इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान बिजली से जुड़ी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा.

मेंटनेंस को लेकर आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

जहानाबाद नगर. सोमवार को समय प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक 11 केवीए कवर्ड कंडक्टर करने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण टाउन फीडर संख्या-03 से जुड़ी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस अवधि में जाफरगंज, गौरक्षणी, पाठक टोली, पंच मुहल्ला, क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं रहेगी. उक्त आशय की जानकारी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता नंदलाल चौधरी ने दी है. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि ससमय पानी की व्यवस्था कर लें. साथ ही उक्त अवधि में आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel