गढ़वा. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नवरात्रि महापर्व जैसे पवित्र त्योहार में खुलेआम मांस, मछली, अंडे व शराब की दुकान खुली हुई हैं. इससे पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. इससे झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब कार्रवाई करते हुए दशहरा तक मांस, मछली, अंडे व शराब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगायें. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में हिन्दू त्योहारों पर हमेशा व्यवधान उत्पन्न करने का साजिश किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

