20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट पर मांस मछली की बिक्री पर लगे रोक

लोगों ने एसडीओ सौंपा ज्ञापन

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 में धार्मिक स्थल के समीप मांस-मछली की बिक्री कर गंदगी फैलाने पर रोक लगाने के लिए एसडीओ रवि प्रकाश को छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नन्हे प्रियदर्शी ने ज्ञापन सौंपा है. पत्र माध्यम से कहा गया है कि रानीगंज बस स्टैंड स्थित एबीसी नहर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पावन व महत्वपूर्ण है. उक्त स्थान पर सभी श्रद्धालु मिलकर छठ पर्व जैसे महापर्व का आयोजन करते हैं व दुर्गा पूजा सहित अन्य धार्मिक अवसरों पर भी बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन इस पवित्र स्थल के समीप खुलेआम मछली, मटन व चिकन की बिक्री की जा रही है. इनका कचरा व अवशेष इधर-उधर फेंका जा रहा है. जिससे स्थानीय क्षेत्र में गंदगी फैल रही है. कचरे का उचित निस्तारण नहीं होने के कारण उक्त पवित्र स्थान पर संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है व स्थानीय निवासी लोग भयभीत व परेशान हैं. इस प्रकार का कार्य न केवल हमारी धार्मिक आस्था का अपमान है. बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर संकट बन चुका है. उक्त मामले में एसडीओ व नप ईओ को पत्र देते हुए छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नन्हे प्रियदर्शी ने कहा है कि स्थल का निरीक्षण करते हुए इस संज्ञान में लेकर पवित्र स्थल के समीप मांस-मछली की बिक्री पर सख्त रोक लगाते हुए कार्रवाई की जाये. ताकि क्षेत्र में धार्मिक गरिमा व जनस्वास्थ्य की रक्षा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel