नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय से जारी पत्र संख्या 1131/बी में कई रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जारी पत्र में कहा गया कि 24 अक्तूबर को प्रखंड सभागार में मनरेगा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई थी, जिसमें कुछ रोजगार सेवक बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे. पत्र के अनुसार बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सेवकों में चंदाडीह-लखनपुर लखिंद्र हेंब्रम, मदनाडीह शरीफ आलम, नवाडीह फहीमुद्दीन अंसारी, टोपाटांड़ इदरीश अंसारी, नारोडीह के मो शाहिद सहित कई पंचायतों के रोजगार सेवक और एक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं. बीडीओ देवराज गुप्ता ने पत्र में स्पष्ट किया है कि बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहना कार्यालयीन अनुशासन का उल्लंघन है. 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत करें. यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर उचित स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो इसे लापरवाही मानते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

