पुपरी(सीतामढ़ी). ””””””””कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों””””””””, इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखलाया है पुपरी के लाल एवं रेडक्रॉस पुपरी शाखा के आजीवन सदस्य उमेश विक्रम कुमार ने. बैडमिंटन खेल की देखरेख करने वाली विश्व भर की आधिकारिक संस्था बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के द्वारा जारी की गयी विश्व भर की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों की वरीयता सूची में मेंस सिंगल ग्रुप के स्टैंडिंग लोअर 3 कैटगरी में उमेश विक्रम कुमार को शीर्ष स्थान प्रदान किया गया है. विक्रम ने 51414 अंकों के साथ अपने ग्रुप के विश्व के सभी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराते हुये एक नया इतिहास रच दिया है. नगर परिषद क्षेत्र के कर्पूरी चौक निवासी उमेश प्रसाद एवं रीता देवी के सुपुत्र उमेश विक्रम कुमार बीआइटी मेसरा से बी-टेक उत्तीर्ण होने के पश्चात कभी पलटकर पीछे नही देखा तथा अब तक कई दर्जन अंतरराष्ट्रीय व वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ पैरा ओलंपिक में भी देश के लिये मेडल जीत कर गौरवान्वित कर चुके हैं. विक्रम को उस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू दिल्ली में एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खेल दिवस के अवसर पर राज्य व देश का मान बढ़ाने के लिये सम्मानित कर चुके हैं. विक्रम को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष संबोधन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हो चुका है.
विक्रम के वर्ल्ड रैंकिंग नंबर एक बनने की खबर पाकर पुपरी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है और वे अपने लाल के ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. स्थानीय खेलप्रेमी तथा आमजनों ने एक नयी इबारत लिखने के लिये विक्रम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा कहा है कि विक्रम ने पूरे विश्व में नंबर एक बन कर पुपरी, सीतामढ़ी एवं राज्य का नाम देश भर में रौशन किया है. उनको बधाई देने वालों में रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार, मो शाकीर हुसैन, मो मोतिउर रहमान आलमगीर, रणजीत कुमार मुन्ना, गौरव कुणाल, पंकज कुमार ओमी, राकेश रंजन, अमरेंद्र पांडेय, प्रभात कुमार चंदन, मो आफताब, मो शेरे अली, नागेश्वर कुमार, विकास कुमार, अनुभव कुमार कर्ण, विपुल कुमार, लखिंद्र कुमार ठाकुर समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

