मतगणना के लिए ट्रैफिक प्लान किया जारी
14 को आवागमन ठीक रखने की कवायदसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को होगी. जिला पुलिस ने मतगणना स्थल, बाजार समिति में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है. सबसे बड़ा बदलाव भारी वाहनों का रूट डायवर्जन है. इस दिन मतगणना स्थल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध सुबह से लेकर मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगा.भारी वाहनों का वैकल्पिक मार्ग:
बखरी मोड़ से बाजार समिति की ओर आनेवाले सभी बड़े वाहन, अहियापुर चौक से होते हुए सहबाजपुर की ओर मोड़ दिया जायेंगे. किसी भी स्थिति में इन वाहनों को बाजार समिति की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी.अखाड़ाघाट व दादर पुल की ओर से रोक:
दादर पुल से एसकेएमसीएच चौक व अखाड़ाघाट पुल की ओर से आने वाले किसी भी सामान्य वाहन को मतगणना स्थल की ओर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यह नियम आम नागरिकों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए लागू किया गया है. हालांकि, अनिवार्य सेवा (जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, दूध, सब्जी आदि) से जुड़े वाहनों को पास दिखाने पर छूट दी जा सकती है.पार्किंग और प्रवेश के लिए विशेष नियम
मतगणना के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों, उम्मीदवारों व मीडियाकर्मियों के लिए पार्किंग और प्रवेश के रास्ते अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं. मीडिया कर्मी बाजार समिति मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारा गेट नंबर दो से करेंगे.पदाधिकारी व कर्मी :
मतगणना कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मी केवल बाजार समिति गेट नंबर एक से ही प्रवेश करेंगे. इनके वाहनों की पार्किंग गेट एक व दो के बीच स्थित पार्किंग स्थल में होगी. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी इसी पार्किंग का उपयोग करेंगे.वरीय अधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी:
वरीय पदाधिकारी व निर्वाचन कार्य से जुड़े निर्वाची पदाधिकारी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. वे अपने वाहन को गेट नंबर दो के बगल में बाजार समिति मतगणना स्थल के अंदर चिन्हित पार्किंग स्थल में ही पार्क करेंगे.उम्मीदवार/अभिकर्ता:
सभी उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व गणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए केवल बाजार समिति गेट नंबर दो का उपयोग करना होगा.उम्मीदवारों की पार्किंग: उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं के वाहन बखरी मोड़ से आने पर सड़क के दोनों साइड चिन्हित पार्किंग स्थल में, जबकि अखाड़ाघाट पुल की तरफ से आने वाले सरकारी कर्मी जीरोमाइल सड़क के बाएं व दाएं तरफ स्थित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात
ट्रैफिक प्लान के साथ-साथ जिला पुलिस ने मतगणना स्थल व उसके आस-पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा घेरे को तीन चरणों (थ्री-टियर सिक्योरिटी) में बांटा गया है. परिसर के अंदर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे, जबकि बाहर बिहार सैन्य पुलिस व जिला पुलिस बल विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा संभालेंगे. मतगणना की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी भी तैनात किये गये हैं, जिन्हें किसी भी अव्यवस्था की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

