22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबाधाम में उमड़ा सैलाब, 3.18 लाख कांवरियों ने चढ़ाया जल

संवाददाता, देवघर.

श्रावणी मेले के तीसरी सोमवारी पर बाबानगरी में भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना काल के बाद श्रावणी मेले में कांवरियों के हुजूम से पूरा देवघर

संवाददाता, देवघर.

श्रावणी मेले के तीसरी सोमवारी पर बाबानगरी में भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना काल के बाद श्रावणी मेले में कांवरियों के हुजूम से पूरा देवघर शिवमय हो चुका है. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, तीसरी सोमवारी को 3,18,873 कांवरियों ने बाबा पर जलाभिषेक किया. इनमें मुख्य अरघा से 216108 और बाह्य अरघा से 1,02,765 श्रद्धालुओं ने जल अर्पित कर बाबा से मनोकामना मांगी. बाबा और मां पार्वती मंदिर में जलार्पण के बाद कांवरियों ने मंदिर प्रांगण में आरती की. रविवार को दोपहर से ही कांवरिया पथ पर जलार्पण के लिए भक्तों का रेला देखकर ही सोमवारी के दृश्य का अंदाजा लग रहा था. रविवार को मंदिर का पट बंद होने तक देर रात दो बजे तक कांवरियों की कतार बाबा मंदिर से 15 किमी दूर ऊपर सिंहवा तक पहुंच गयी थी. सोमवार की शाम सात बजे तक कतार बाबा मंदिर से 10 किमी दूर नंदन पहाड़ स्थित फिल्टरेशन प्लांट से संचालित हो रही थी.

जगह के अभाव में श्मशान घाट में कांवरियों ने जमाया डेरा

रविवार दोपहर से लेकर सोमवार दोपहर तक कांवरिया पथ में पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. मातृ मंदिर चौक से मानसरोवर तक आने के लिए पैदल में करीब एक घंटे से अधिक का समय लग रहा था. पूरा पथ कांवरियों से खचाखच भरा पड़ा था. जगह के अभाव में शिवगंगा तट पर स्थित श्मशान घाट में करीब एक हजार कांवरिये डेरा जमा कर आराम करते देखे गये.

बाबा मंदिर के हर गेट के पास दिन भर लगा रहा जाम

अत्यधिक भीड़ के कारण दर्जनों पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर खाली कराने के लिए लगाया गया था. मंदिर के सभी मुख्य द्वार पर सुबह से शाम तक जाम लगा रहा. लोगों को मंदिर जाने तथा बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही थी. इतनी भीड़ के कारण संकीर्ण गलियों में कांवरियों खासकर महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी.

व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे रहे डीसी सहित प्रशासनिक पदाधिकारी

बाबा पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ को लेकर डीसी विशाल सागर के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाले रखा. बाबा मंदिर से लेकर टेल प्वाइंट तक लगातार निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते दिखे. बाबा मंदिर में भी एसडीएम सह मंदिर प्रभारी सागरी बराल, डीएसओ नरेश रजक सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार लगातार नजर बनाये हुए थे.

सरदार पंडा ने की बाबा की सरकारी पूजा, पट खुलते ही कांवरियों में आयी ऊर्जा

बाबा मंदिर का पट सुबह तीन बजे खोला गया. इसके बाद सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा ने बाबा की कांचा जल पूजा में शामिल हुए पुरोहित समाज के लोगों से कम समय में पूजा करने की अपील की. सरदार पंडा ने भी बाबा की दैनिक सरदारी पूजा को संपन्न किया और3:50 बजे आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ करा दिया गया. इतनी भीड़ को देखते हुए अरघा पर भी 400-500 कांवरियों को जलार्पण कराया जा रहा था.

बाह्य अरघा से भी तेजी से कराया जा रहा था जलार्पण

आंतरिक अरघा से जलार्पण नहीं कर पाने वाले हजारों कांवरिये बाह्य अरघा से जलार्पण के लिए देर रात से जुट गये थे. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भी बाह्य अरघा से जलार्पण के लिए पुख्ता प्रबंधन किया गया था. श्रद्धालुओं की भीड़ व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेडिंग की गयी थी.

—————————–

बाबाधाम में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, 15 किमी तक पहुंची कतार

मंदिर का पट खुलते ही रातभर थके कांवरियों में भरा उत्साहकांवरिया पथ पर चलने के लिए नहीं मिल रही थी जगह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel