17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ऑन द स्पॉट काटा गया चालान

- दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप निर्मली नगर पंचायत निर्मली में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दोपहर में नगर पंचायत प्रशासन ने पुलिस

– दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप निर्मली नगर पंचायत निर्मली में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दोपहर में नगर पंचायत प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाली और नाली के बाहर दुकान सामग्री रखने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा. मौके पर ही अतिक्रमण करने वालों को पकड़कर ऑन-द-स्पॉट चालान काटा गया. अचानक हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार, जो लंबे समय से नाली पर और सड़क के किनारे सामान रखकर व्यवसाय करते थे. बुलडोजर एक्शन के बाद बैकफुट पर लौट आए. प्रशासन की सख्ती देखकर अधिकांश दुकानदारों ने तुरंत सड़क किनारे रखे सामान को हटाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का मानना है कि जाम की समस्या का समाधान तभी संभव है, जब नियमित रूप से मॉनिटरिंग और फाइन की कार्रवाई जारी रहे. लोगों ने बताया कि अधिकांश दुकानदार दुकान सामग्री और गोदाम का सामान सड़क तक फैला देते थे. जिससे मेन रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित होती थी. अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी. हालांकि प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड स्थित खाद मंडी से भगत सिंह चौक तक जाम की समस्या बनी हुई है. इस इलाके में सड़क किनारे अनियंत्रित पार्किंग और दुकानों द्वारा सामान फैलाए जाने से आवाजाही प्रभावित हो रही है. स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि डीएम के निर्देश के बाद आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी. जिससे शहर को जाम की परेशानी से स्थायी राहत मिल सकेगी. इधर, नगर पंचायत निर्मली में पुनः नो इंट्री लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही पुनः नो इंट्री लागू कर यातायात सेवा दुरुस्त किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel