बारासात. आमडांगा थाना क्षेत्र के कामदेवपुर स्थित घोषपाड़ा इलाके में रविवार को दिनदहाड़े हुई छिनतई की घटना में पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर आरोपी को दबोचते हुए छिना गया सोने का हार बरामद कर लिया. बरामद हार की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम पलटू भगत है, जो दत्तपुकुर का निवासी है. पीड़िता महिला का नाम बनानी घोष है. जानकारी के मुताबिक, 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोषपाड़ा इलाके में आरोपी ने बनानी घोष के गले से सोने का हार झपट लिया और मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने तत्काल आमडांगा थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और महज एक घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सोने का हार भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हार वापस पीड़िता को सौंप दिया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी, छिनतई और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पीड़िता बनानी घोष ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

