: 15 अगस्त 2022 की रात बच्ची घर पर अकेली थी, तभी आरोपी पहुंचा
: दुष्कर्म का वीडियो वायरल की धमकी देकर करता रहा यौन शोषण
वरीय संवाददाता, रांची
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पॉक्सो के विशेष कोर्ट ने 12 वर्षीया बच्ची के साथ एक साल तक दुष्कर्म करने के दोषी एएसआइ नीरज कुमार खोसला को 20 साल की सजा व 50 हजार जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. 23 सितंबर को एएसआइ नीरज खोसला को दोषी करार दिया था. वह सुखदेवनगर थाना का एएसआइ था. मामले को लेकर 14 नवंबर 2023 को रांची महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
क्या था मामला : नाबालिग के बयान के मुताबिक, 15 अगस्त 2022 की रात बच्ची घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाला नीरज पहुंचा, जिसे वह अंकल बोलती थी. नीरज नाबालिग बच्ची को अपने घर लेकर गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान उसने फोटो और वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह अगस्त 2022 से वर्ष 2023 तक समय-समय पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा. आरोपी एएसआइ की करतूत की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब बच्ची ने पेट दर्द की शिकायत की. उसे डॉक्टर के पास ले जाने पर मामले का खुलासा हुआ. मामला परिजनों के संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है