गढ़वा. मझिआंव के राधा कृष्ण मंदिर के समीप शुक्रवार को आशीर्वाद ऑटोमोबाइल (बजाज शोरूम) का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी केशव नारायण दास ने किया. उद्घाटन के पूर्व अघोरेश्वर भगवान राम की तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना की गयी. आशीर्वाद ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर अंशुमान सिंह ने बताया कि शोरूम में बजाज कंपनी के बाइक उपलब्ध हैं. उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर बाबू दिनेश सिंह विवि के कुलाधिपति दिनेश सिंह, गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बबलू पटवा,रंजीत सिंह, डॉ विश्वजीत सिंह,हेमराज सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

