दुर्गा पूजा को भव्य बनाने में जुटा आर्यन महाजन नाट्य परिषद

जिले की पुरानी सामाजिक संस्थाओं में शामिल आर्यन महाजन नाट्य परिषद 100 वर्षों से भी अधिक समय से अखंड परंपरा को संजोए हुए है
औरंगाबाद शहर. जिले की पुरानी सामाजिक संस्थाओं में शामिल आर्यन महाजन नाट्य परिषद 100 वर्षों से भी अधिक समय से अखंड परंपरा को संजोए हुए है. संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में हैं. परिसर का आकर्षक सजावट बंगाल से आये कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. मुख्य रूप से सप्तमी के दिन मां दुर्गा, मां काली और भारत माता की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी. इसी दिन औरंगाबाद के सभी अखाड़ों को सम्मानित करने की परंपरा भी निभायी जायेगी, जो निरंतर चली आ रही है. यह औरंगाबाद की पहली संस्था है जिसने अखाड़ों के उस्तादों को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत की थी. सप्तमी, अष्टमी व नवमी की रात भव्य जागरण का आयोजन होगा. नवमी के दिन श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. दशमी को ढोल–बाजों और भक्ति उल्लास के साथ माता रानी का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. पूजा की तैयारी में संस्था के अध्यक्ष राहुल राज, सचिव नीरज शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, प्रमोद महाजन, राहुल गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, राजीव, गोलू, सूरज, धर्मेंद्र, लप्पू गुप्ता, ओमप्रकाश सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य तैयारी में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




