7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा, कमी को दूर करने का दिया निर्देश

चौथे चरण में आगामी 13 मई को होगा मतदान, सुरक्षा में तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बल .... प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई

चौथे चरण में आगामी 13 मई को होगा मतदान, सुरक्षा में तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बल …. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई को चौथे चरण में होने वाले चुनाव में अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए चिन्हित स्थलों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसके लिए चिन्हित सरकारी भवन में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और जो भी कमी पायी गयी उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. एएसपी अभियान कुणाल कुमार, एसडीपीओ चंदन कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी तथा अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, गालिमपुर, बैजलपुर, रतैठा टू तथा मध्य विद्यालय बढ़ौना को चिन्हित किया गया है. यहां अर्धसैनिक बलों का ठहराव एवं आवासन होगा. इसे लेकर इन चिन्हित स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया. ताकि अर्धसैनिक बलों को ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो. क्योंकि अर्धसैनिक बल मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे. जिससे मतदाता भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही चुनाव पूर्व क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. इस दौरान आवासन स्थल पर जो भी कमी पायी गयी उसे अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया.

राजद व जदयू के समर्थकों ने मतदाताओं से किया जनसंपर्क

बरियारपुर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के पक्ष में मतदान करने के लिए उनके पति अशोक मेहता ने बरियारपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क किया और कुमारी अनिता के पक्ष में मतदान करने की अपील की. राजद प्रत्याशी का दौरा बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत से प्रारंभ हुआ जो बरियारपुर बस्ती, गांधीपुर, पड़िया, नीरपुर, घोरघट, खड़िया एवं कल्याण टोला सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया. इधर एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में सुल्तानगंज के विधायक ललित मंडल ने बरियारपुर प्रखंड में दौरा किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें