जैंतगढ़.
चंपुआ अधिसूचित क्षेत्र परिषद ने 11वां स्थापना दिवस सोमवार को सरकारी भवन में धूमधाम से मनाया. एनएसी के अध्यक्ष गिरिजा शंकर साहू ने समारोह की अध्यक्षता की. इस मौके पर चंपुआ के सब कलेक्टर उमाकांत परीडा, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी रश्मिरंजन साहू, चंपुआ वन अधिकारी अक्षय छत्रिया, उपाध्यक्ष सुमित्रा बेहरा आदि शामिल हुए. मुख्य अतिथि उमाकांत परीडा ने कहा कि यदि अच्छे काम की सराहना करने से समाज में विश्वास बढ़ता है. उन्होंने चंपुआ के लोगों को नगर नियोजन द्वारा चंपुआ को एक सुंदर शहर बनाने और इसे एनएसी से नगरपालिका में परिवर्तित करने की पहल करने की मांग की. अध्यक्ष गिरिजा शंकर साहू ने चंपुआ शहर को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने, स्वच्छता बनाए रखने और इसे अच्छी तरह से विकसित बनाने का आह्वान किया. कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ बेहरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दशरथी जेना ने किया. इस अवसर पर सभी अतिथियों का एनएसी द्वारा सम्मानित किया गया. एनएसी के सफाई कर्मचारियों, सहायकों और पर्यवेक्षकों को भी गुलदस्ता और किट देकर सम्मानित किया गया. वहीं विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्र को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया. उन्हें पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

