बक्सर
. काफी लंबे समय से अनुकंपा अभ्यर्थियों की मांगे शुक्रवार को देर रात पूरी हो गई. काफी मशक्क्त के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हो गई. पहले चरण में 46 लिपिक को नियुक्ति पत्र दी जा रही है. वहीं सात परिचारी को भी नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. शेष बचे अभ्यर्थियों को आवश्यक कागजात जमा करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दी जाएगी. अंतिम रूप से चयनित एवं नियुक्ति पत्र तैयार कुछ अभ्यर्थियों को राजपुर में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देने की संभावना जताई गई है. ज्ञात हो कि अनुकंपा अभ्यर्थी काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. जिनका प्रतिफल बिहार के मुखिया के बक्सर के राजपुर में आगमन के दौरान फलीभूत हुई. इसको लेकर जिले के शिक्षा अधिकारी पूरे दिन अमली जामा पहनाने में जुटे रहे. अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूर्व में जानकारी दिया था कि उनका नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की स्थिति में राजपुर सपरिवार पहुंचेंगे. जहां इस बात को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. ज्ञात होगी 19 अगस्त तक जिले के सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने को लेकर निर्देश विभाग से दिया गया था, लेकिन जिले के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया था. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णु कांत राय ने बताया कि शुक्रवार को 46 लिपिक एवं सात परिचारी के पद पर अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है. शेष अभ्यर्थियों को वांछित कागजात उपलब्ध कराने के बाद नियुक्ति पत्र दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

