पूर्णिया. बिहार किसान मजदूर संघ ने रासायनिक उर्वरक की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि रबी का मौसम आ रहा है जिसमें रासायनिक उर्वरक की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. 1350 रुपया प्रति बैग का डीएपी 1800 रुपया प्रति बैग और 266 रुपया प्रति यूरिया 350 रुपया प्रति बैग खुदरा व्यवसायी किसानों को देते है. बताया कि जब वे खुदरा व्यवसायी से बात करते हैं तो वेकहते हैं कि थोक व्यवसायी हमलोगों को महंगा देते हैं. प्रतिनिधि मंडल में अनिरुद्ध मेहता, शक्तिनाथ यादव, महेश्वरी मेहता, शत्रुघन यादव, सुरेश शामिल थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

