प्रतिनिधि, खूंटी. मुरहू प्रखंड के सुरूंदा गांव में शुक्रवार को जिला पुलिस और सेवा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से श्रमदान कर सुरूंदा-मुरहू नाला में पांच बोरीबांध का निर्माण किया गया. बोरीबांध बनाने में एसपी अमन कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी के अध्यक्ष डॉ दीपक राय, वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान किया. बोरीबांध निर्माण के बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच मूंग बीज का वितरण किया गया. एसपी अमन कुमार ने कहा कि अफीम की खेती अर्थात जहर की खेती है. खूंटी में अफीम की खेती होती है और दूसरे जिलों और राज्यों में इसका सेवन कर बच्चे मर रहे हैं. जिस दिन खूंटी में लोग अफीम का सेवन करने लगेंगे, उस दिन यहां की स्थिति भयावह हो जायेगी. हंड़िया-दारू, सिगरेट का नशा तो लोग छोड़ सकते हैं, लेकिन अफीम का नशा मरने के बाद ही छूटता है. कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करना सिखायेगी. उन्होंने खेती करने के कई टिप्स भी दिये. ज्ञात हो कि सुरूंदा गांव के ग्रामीणों ने अफीम की खेती को स्वयं नष्ट कर गांव को अफीम मुक्त बनाया है. मौके पर अजय शर्मा, ग्रामप्रधान जोहन मुंडू, सवना मुंडू, गंगू मुंडू, बेंजामिन मुंडू, मतियस मुंडू, पौलीना मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.
सुरूंदा गांव में बना बोरीबांधB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है