पीएम श्री अनुग्रह स्कूल में नगर विकास एवं आवास विभाग ने आयोजित की थी प्रतियोगिता औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं एक पत्र अभिभावक के नाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समन्वयन विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के चेयरमैन उदय गुप्ता, वार्ड पार्षद सह अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सिटी मैनेजर शिल्पी राज एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. नगर पर्षद के चेयरमैन ने कहा कि बच्चे आरंभ के वर्गों से ही स्वच्छता के मूल मंत्र को समझ लें. स्वच्छता के प्रति जागरूकता उन्हें स्वस्थ एवं सुरक्षित रखेगी. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह के विद्यालय के विकास के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की. वार्ड पार्षद अशोक सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के सहज अनुरोध पर आज सभी नागरिक स्वच्छता के अग्रदूत बन चुके हैं. स्वच्छता एक जनांदोलन जैसा रूप ले चुका है. सिटी मैनेजर शिल्पी राज ने जानकारी दी कि नगर विकास विभाग समाज के छोटे-छोटे स्तर तक पहुंच कर स्वच्छता के लाभों की मुहिम चला रही है एवं प्लास्टिक के प्रयोगों को रोकने का हर प्रयास कर रही है. पेंटिंग के विजेताओं में प्रथम चंचल, द्वितीय गुनगुन एवं तृतीय विराट रहे. कार्यक्रम में नगर विकास से आदित्य कुमार, टाऊन प्लानर निकिता, शिक्षिका मंजु कुमारी, रीता कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

