20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरोला टुडू व विशाखा देवी ने सुनायी अपने स्वावलंबन की प्रेरणादायी यात्रा

आजीविका महिला संकुल स्तरीय स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा

तीनपहाड़/ तालझारी

पलाश जेएसएलपीएस के तत्वावधान में सोमवार को तालझारी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. इस संकुल से 3 पंचायतों के 44 राजस्व ग्रामों के 379 सखी मंडलों की 3389 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. सभा का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं से जोड़ना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था. संगठन द्वारा महिलाओं को सामुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि और कैश क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण सुविधा दी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि संकुल को 5,04,407 रुपये का वार्षिक लाभ हुआ है. यह संगठन के कुशल प्रबंधन और महिला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है. वर्तमान में 46 महिला कैडर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं, जो स्वयं के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं. बेहतरीन कार्य करने वाली कैडरों को प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान “मेरी जुबानी, मेरी कहानी ” सत्र में सरोला टुडू और विशाखा देवी ने लखपति दीदी बनने की अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे सखी मंडल से जुड़कर उन्होंने आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में कदम बढ़ाए. इस वर्ष 745 महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है. डीडीयू-जीकेवाई और आरएसईटीआई योजनाओं के तहत बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण और किसानों को उन्नत खेती हेतु तकनीकी सहायता और बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे रोजगार और कृषि उत्पादकता दोनों में वृद्धि हो रही है. इस कार्यक्रम में रूप से पलाश जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक, कार्यक्रम प्रबंधक एच एन मिश्रा, अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सरफराज नवाज, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी गौरव सिद्धार्थ, तालझारी पंचायत के मुखिया, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, कृषि विभाग से प्रकाश बाबा, समुदायिक समन्वयक शाहनवाज आलम, पीआरपी रोहिदा खातून, सीएलएफ की अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel