पिछले चुनाव में वैशाली सांसद द्वारा सड़क निर्माण का दिया गया था आश्वासन मीनापुर: गोरिगामा पंचायत के टेंगराहां गांव में जर्जर सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार और रौशन कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाला, जिसमें ग्रामीण रोड नहीं, तो वोट नहीं, कोई नेता गांव में प्रवेश न करे का बैनर लिये थे. रौशन कुमार ने बताया कि यह सड़क 2005 में बनी थी. अब सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. पिछले चुनाव में वैशाली की सांसद वीणा देवी व उनकी पुत्री कोमल सिंह ने चुनाव जीतने के बाद सड़क निर्माण की बात कही थी. परंतु चुनाव जीतने के 15 महीने बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका. दीपक कुमार, अमित कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव से पहले सड़क नहीं बनती है, तो गायघाट में जाकर कोमल सिंह के विरोध में टेंगराहां के लोग कैंप करेंगे. दिलीप कुमार ने कहा कि 10 साल से मीनापुर के विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव हैं, पर आज तक उनके माध्यम से भी सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया है. इससे भी लोगों में आक्रोश है. मौके पर संजीव कुमार चुन्नू , राजीव कुमार, सुबोध कुमार, राजा कुमार, राजेश कुमार, अंजीव कुमार, विकास कुमार, राजभूषण कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, कामेश्वर सिंह, गगन मांझी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

