– 23 अक्टूबर तक चलेगा स्कूटनी कार्य
– 573 सेविकाओं ने किया है आवेदन
मोतिहारी.
जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रोन्नति का अवसर मिलने जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सेविकाओं को महिला पर्यवेक्षिका (सुपरवाइजर) पद पर प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 42 प्रोन्नति वाले पर्यवेक्षिका का पद है, जिस पर जिले के विभिन्न परियोजनाओं से 573 सेविकाओं ने आवेदन किया है, इसकी स्कूटनी हो रही है. स्कूटनी कर 42 सेविका का चयन होगा और अंतिम रूप से फाइल चयन समिति को भेजा जाएगा जिस पर चयन समिति अंतिम निर्णय करेंगे जिसके अध्यक्ष डीएम होगें. वर्तमान में आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी प्रकिया की जा रही है. प्रभारी आईसीडीएस डीपीओ विनीता कुमारी ने बताया कि 23 अक्टूबर तक स्क्रूटनी का कार्य होगा. इसके बाद चयन समिति को पत्र प्रेषित कर चयन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होने कहा कि सेविकाओं को किसी प्रकार के उलूल जुलूल चक्कर में नहीं पड़ना है, जो मेरिट में आएगी उन्ही का चयन होगा. शेष को अगले बार मौका विभाग देगा.इस प्रक्रिया से लंबे समय से सेविका के रूप में कार्यरत महिलाओं को कैरियर में उन्नति का अवसर मिलेगा। इससे आंगनबाड़ी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में भी मदद मिलेगी।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

