12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेमियादी हड़ताल पर गये एम्बुलेंसकर्मी, रोगियों की बढ़ी परेशानी

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात 102 एम्बुलेंसकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी है.

रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों को वाहन उपलब्ध कराने का निदेश

पूर्णिया. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात 102 एम्बुलेंसकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी है. सोमवार को इस सेवा से जुड़े सौ से भी ज्यादा कर्मियों ने जीएमसीएच परिसर के ट्रॉमा सेंटर के निकट उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया. संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि नियोजक कम्पनी द्वारा सभी कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. लम्बे समय से न तो पेमेंट में बढ़ोतरी की गयी है और न ही काम के अतिरिक्त घंटों के लिए किसी भी प्रकार का उन्हें ओवरटाइम ही दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी की मांग है कि सरकार ने जो श्रम कानून बनाये हैं उसी के अनुसार उन सब के लिए भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. मालूम हो कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों एवं सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 39 एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है, इनमें तीन शव वाहन भी शामिल हैं. जिनमें एमटी, चालक और हेल्पर सहित कुल लगभग 140 कर्मी तैनात हैं. इनमें बड़हरा एवं धमदाहा में तीन एम्बुलेंस, एपीएचसी मोहनपुर एवं महेंदरपुर में एक एक एम्बुलेंस और शेष स्थानों पर दो दो एम्बुलेंस की व्यवस्था है, जबकि जिला मुख्यालय स्थित जीएमसीएच में एम्बुलेंस और शव वाहन मिलाकर लगभग 10 वाहन संचालित किये जा रहे हैं. इधर एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के प्रभारियों को मरीजों के लिए वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. इस संबंध में डीपीएम सौरेन्द्र कुमार दास ने भी जानकारी दी है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी अस्पतालों को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से आरबीएसके वाहनों की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है. वहीं धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों को वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल एक दुर्घटनाग्रस्त मरीज को जीएमसीएच रेफर किया गया है. श्री झा ने यह भी बताया कि धमदाहा में तीन तीन एम्बुलेंस रहने के बावजूद कभी कभी मरीजों के लिए एम्बुलेंस की कमी महसूस होने लगती है ऐसे में उन सभी के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की परेशानी तो बढ़ ही सकती है. उन्होंने आश्वस्त भी किया कि मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए उनके द्वारा भरपूर प्रयास किया जाएगा. इधर हड़ताल पर बैठे एम्बुलेंसकर्मियों द्वारा सेवा ठप कर दिए जाने से जीएमसीएच में ऑटो और टोटो पर मरीजों के आने जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel