माधव 32 सिकंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले को कराया शांत गिरफ्तार दोनों आरोपी पास के दूसरे फूड शॉप का है संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखाड़ाघाट रोड स्थित केएफसी में घुसकर दो युवकों ने जमकर बवाल किया. नशे की हालत में धुत दो युवकों ने कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद सेंटर में जमकर तोड़फोड़ किया. घटना मंगलवार रात नौ बजे के आसपास की है. नशेड़ियों के उत्पात के दौरान केएफसी के सेंटर में मौजूद स्टाफ व ग्राहकों के बीच में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची सिकंदरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया. तोड़फोड़ करने वाले दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी . ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने में शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समस्तीपुर के बंगरा थाना के परसौनी घोसपुर निवासी जीतेंद्र कुमार व शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना के रहने वाले राजबाबू के रूप में किया गया है. दोनों के खिलाफ केएफसी के मैनेजर रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार दुखी कुमार महतो ने बताया कि तोड़फोड़ करने के आरोपी दोनों युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. दोनों पास के ही दूसरे फूड सेंटर में काम करता था. केएफसी के मैनेजर ने थाने में जो प्राथमिकी दर्ज करायी है इसमें बताया है कि दोनों आरोपी युवक नशे की हालत में उसके सेंटर में घुसकर कर्मियों के साथ मारपीट व गाली- गलौज किया. विरोध करने पर सेंटर में जमकर तोड़फोड़ कर सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे लाखों रुपये की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

