19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ाधारियों के अस्त्र-शस्त्र खेलने में 2495 से अधिक लोग घायल

हजारीबाग रामनवमी जुलूस

हजारीबाग.

रामनवमी दशमी व एकादशी जुलूस में शामिल अखाड़ों के 2495 के करीब लोग घायल हुए हैं. 18 अप्रैल की रात 12 बजे से 19 अप्रैल की देर

हजारीबाग रामनवमी जुलूस

हजारीबाग.

रामनवमी दशमी व एकादशी जुलूस में शामिल अखाड़ों के 2495 के करीब लोग घायल हुए हैं. 18 अप्रैल की रात 12 बजे से 19 अप्रैल की देर रात 24 घंटे तक शहर की सड़कों पर 98 से अधिक क्लबों व अखाड़ों की झांकी मौजूद थी. अखाड़ाें में शामिल लोग तलवार, चाकू, भाला, मुकदर, लाडी-डंडा खेलने के क्रम में सभी लोग घायल हुए. नशापान के बाद जुलूस में एक-दूसरे को घायल किया. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में दो दिनों में लगभग 190 लोगों का इलाज किया गया. इसमें हड्डी टूटने वालों की संख्या 50 के करीब है. हड्डी राेग विभाग में सभी लोगों का इलाज किया गया. आपातकाल सेवा के तहत सैकड़ों लोगों का सर फटने, शरीर में तलवार चाकू से कटने का इलाज किया गया. संत कोलंबा मिशन हॉस्पिल और श्रीनिवास हॉस्पिटल की ओर से 965 घायलों का इलाज किया गया. इसके अलावा सदर अस्पताल के द्वारा जुलूस मार्ग में 19 चिकित्सा शिविर लगाया गया था. इसमें नियंत्रण कक्ष में 29 घायल का इलाज किया गया. इंद्रपुरी चौक शिविर में 60 घायल का इलाज, झंडा चौक शिविर में 30 घायलों का इलाज, खिरगांव चौक शिविर में 78 घायलों का इलाज, काजी मुहल्ला शिविर में 17 का इलाज, बजरंगी चौक शिविर में 45 का इलाज, पंच मंदिर शिविर में 150 का इलाज किया गया. इसी तरह पैगाेडा चौक शिविर, मटवारी चौक, जामा मसजिद शिविर, बंशीलाल चौक शिविर, सरदार चौक शिविर, महेश सोनी चौक शिविर, सीताराम स्टूडियो, मुख्य मंच शिविर, गाड़ी खाना चौक शिविर, पेलावल चौक शिविर, ग्वालटोली चौक शिविर, बडा अखाडा चौक शिविर में घायलों का इलाज किया गया. 13 शिविर में 520 लोगों का इलाज किया गया. इसके अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्था विहिप, तिब्बत मैत्री संघ समेत अन्य संगठनों के शिविर में घायलों का इलाज किया गया.

रांची रेफर :

चाकू लगने से घायल महुडर गांव के रौशन को रांची इलाज के लिए भेज दिया गया. 23 लोगों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जबकि धीरज कुमार, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार को हड्डी फ्रैक्चर का इलाज हुआ. भर्ती लोगों में अमरेश कुमार, चेतलाल तुरी, अभिजीत सिंह, धीरेंद्र साव समेत कई लोग हैं.

24 घंटे तक चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने दी सेवा :

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेें चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मियों ने काफी बेहतर इलाज किया. घायलों को तत्काल इलाज कर राहत पहुंचाया. डॉ विनोद अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि दवा और इलाज के संसाधन पर्याप्त थे. टीम वर्क बनाकर काम किया गया. 26 ड्रेसर और वार्ड बॉय ने काफी मेहनत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें