भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रायपुरा चमनी टोला निवासी कुख्यात शराब तस्कर मृत्युंजय कुमार को अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने शराब तस्कर मृत्युंजय कुमार को अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदुरा गांव के नजदीक से अवैध शराब और शराब ले जाने वाली बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर अपने घर पर तैयार अवैध देसी शराब पहुंचाने मोहनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज जा रहा था. पकड़े गए शराब तस्कर ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किये हैं. गिरफ्तार शराब तस्कर ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध देसी शराब तैयार कर अलग-अलग पहुंचाने का काम काफी दिनों से कर रहा है . उसने बताया कि उसके इस काम में कई लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर अवैध शराब की खेप लेकर अकबरपुर थाना क्षेत्र से गुजरेगा. सूचना मिलते ही कई जगहों पर नाकेबंदी करते हुए कुख्यात शराब तस्कर मृत्युंजय कुमार को एक बाइक और अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

