नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात्रि 8:00 बजे के आसपास की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी निवासी राजू मुर्मू अपने एक के साथी पीपलाटांड (पबिया ) निवासी के साथ बाइक से नारायणपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान कोरीडीह वन गांव के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, इससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद दोनों को सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक तक दूसरे युवक के नाम का पता नहीं चला था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवकों को मछली लेकर जाने वाली पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. तीव्र गति से जामताड़ा की ओर निकल गयी. विदित हो कि हाइवे पर आए दिन मछली लोडेड पिकअप वैन चालकों की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग पिकअप वैन का पीछा करते हुए जामताड़ा की सीमा तक गए हैं. यह स्पष्ट नहीं हो पाई की पीछा कर रहे लोगों ने पिकअप वैन को रोक पाया या नहीं. वहीं घटना की सूचना मिलते हैं नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है