सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार मे छापेमारी कर लूटपाट मामले मे अप्राथमिकी आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 23 को पुरानी एक्सचेंज रोड़ निवासी सह आलू व्यापारी अनुप कुमार को महावीर मंदिर गली मे चाकू मारकर कुछ युवकों ने करीब चार लाख रुपया व मोबाइल लूट लिया था. इसी मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अजय कुमार उस घटना मे शामिल था. जांच पड़ताल के बाद पुलिस आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

