12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंज में एआइएमआइएम प्रमुख ओवैसी का भव्य स्वागत, भाजपा पर साधा निशाना

सीमांचल न्याय यात्रा के तहत चार दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का देर शाम ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया .

ठाकुरगंज.विधानसभा चुनाव का भले ही एलान नहीं हुआ है लेकिन एआईएमआईएम ने चुनावी बिगुल फुक दिया है. बुधवार से सीमांचल न्याय यात्रा के तहत चार दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का देर शाम ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया . इस दौरान उन्होंने भाजपा, संघ और महागठबंधन सब पर तीखा हमला किया और कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि बीजेपी को कामयाब करना कौन चाहता है. सैकड़ो दो पहियों और दर्जनों चार पहियों के साथ आये ओवैसी के काफिले के ठाकुरगंज पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने थाना चोक से लेकर सभा स्थल धर्मकांटा चोक तक जगह जगह स्वागत किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी कहा कि भाजपा देश की जनता को इधर-उधर की बातों से गुमराह कर रही है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आपको गुमराह नहीं होना है, बल्कि हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली एआइएमआइएम के समर्थन में वोट देना है. ओवैसी ने कहा कि पार्टी हमेशा सीमांचल के लोगों के अधिकारों की आवाज बुलंद करती रही है और आगे भी करती रहेगी. आपके विश्वास और वोट से ही हम सीमांचल के अधूरे विकास को पूरा करेंगे. सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ के कारण एन एच घंटो जाम रहा. इस दौरान उमड़ी भीड़ के उत्साह को और बढाते हुए उन्होंने कहा कि मजलिस गरीबों, वंचितों और अल्पसंख्यकों की आवाज है. उन्होंने भाजपा और अन्य दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल केवल चुनावी मौसम में सीमांचल आते हैं और वोट लेकर चले जाते है. लेकिन सीमांचल की गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर प्रयास कोई नहीं करता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel