11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वांचल दुर्गापूजा समिति की बैठक में अध्यक्ष बने विमल यादव

ओडिशा शैली में बनेगा भव्य पंडाल, 12 लाख के बजट पर बनी सहमति

साहिबगंज. साक्षरता चौक, काटरगंज स्थित पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में समिति अध्यक्ष विमल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में इस वर्ष दुर्गा पूजा को भव्य रूप से आयोजित करने तथा नयी कार्यकारिणी समिति के गठन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. साथ ही वर्ष 2024 के व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. सर्वसम्मति से विमल यादव को अध्यक्ष और अखिलेश यादव को संरक्षक चुना गया. इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद पर अंतेश यादव, केदार यादव, प्रमोद यादव, धर्मेंद्र यादव और धीरन यादव, सचिव के रूप में वीरेंद्र यादव, गौरव यादव, रामाकांत यादव और मुन्ना यादव, उप सचिव के रूप में मुकेश यादव, सुरेन्द्र यादव और प्रिंस तथा कोषाध्यक्ष के रूप में अवधेश यादव को चयनित किया गया. निगरानी समिति में अध्यक्ष सहित केदार यादव, कमलेश यादव, प्रमोद यादव, राहुल, विवेक, सुभाष, हलचल, पीयूष, रितेश, नितेश और मुकेश को शामिल किया गया है. समिति सदस्य प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि समिति वर्ष 1979 से बंगाली रीति-रिवाज से दुर्गा पूजा का आयोजन करती आ रही है. इस वर्ष पूजा का बजट लगभग 12 लाख रुपये तय किया गया है. विशेष आकर्षण के रूप में ओडिशा शैली का भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही भव्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा. बैठक में समिति के कई सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel