– कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का किया गया आयोजन कटिहार हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडीटोरियम हॉल में 2024-28 बैच के छात्रों के स्वागत को लेकर सत्र 2023-27 के सभी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी. जिसमें मुख्य रूप से सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग तथा कपल डांस में अलग अलग विभाग के छात्र- छात्राओं ने शामिल होकर अपनी कला का परचम लहराया. इन सभी प्रस्तुतियों के बाद आकर्षक रैम्प वॉक का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आदित्य आनंद को मिस्टर फ्रेशर तथा साक्षी कुमारी को मिस फ्रेशर चुना गया. कार्यक्रम के सफल संचालन व प्रबंधन में आयुष, अमित साह, हर्ष, अमृत, सर्वजीत, निलेश,दिव्यांशु, दयानंद, अमित पासवान, अर्पित, आशुतोष, गुड्डू, प्रियांशु तथा अभिषेक की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

