10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहरे की आगोश में शहर, 20 मीटर थी विजिबिलिटी

15 से 17

उत्तर बिहार में छाया रहा घना कुहरा, रेंगते रहे वाहन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में ठंड के साथ घने कोहरे से मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बुधवार सुबह पूरा

15 से 17

उत्तर बिहार में छाया रहा घना कुहरा, रेंगते रहे वाहन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में ठंड के साथ घने कोहरे से मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बुधवार सुबह पूरा इलाका सफेद चादर में लिपटा नजर आया. कोहरे का असर इतना अधिक था कि सुबह के समय विजिबिलिटी (दृश्यता) महज 20 मीटर ही रही. इसने शहर की सड़कों से लेकर नेशनल हाइवे तक के वाहनों की रफ्तार थाम दी. चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे गुजरना पड़ा.

सुबह करीब 9:30 बजे के बाद ही धीरे-धीरे धुंध छंटनी शुरू हुई और धूप हल्की दिखाई दी. हालांकि, पछुआ के कारण दिन भर ठंड बनी रही और धूप का प्रभाव भी काफी कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी और यह सामान्य से 1.8 डिग्री कम होकर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. 1.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ से ठिठुरन को और बढ़ा दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा.

::::::::::::::::::::::::::::

दिल्ली की ट्रेनें सुबह की बजाय रात में आयीं

मुजफ्फरपुर.

बढ़ते कोहरे व परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी है. बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंची. जिससे ठंड में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा. बरौनी से नयी दिल्ली जानेवाली 02563 व दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली 02569 (क्लोन स्पेशल) अपने शेड्यूल से बुरी तरह पिछड़ गयी. ये दोनों ट्रेनें सुबह की बजाय रात में मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. वहीं, नयी दिल्ली से आनेवाली 02570 क्लोन एक्सप्रेस करीब 13 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची. साथ ही बिहार संपर्क क्रांति व वैशाली एक्सप्रेस की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel