बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इससे पूर्व सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास , बीडीओ एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिये व्यक्तियों और संस्थाओं को सशक्त बनाने पर चर्चा करना और आदिम जनजाति समुदाय तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था. बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि साहेबगंज जिले के उधवा प्रखंड को छोड़कर बाकी सभी 8 प्रखंडों को आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है. बरहरवा प्रखंड के चार गांव मिर्जापुर पंचायत के लालमाटी, कालू पंचायत के कसुआ सिरासीन, बड़ा सोनकर पंचायत के बड़ा सोनकर एवं बिनोदपुर पंचायत के बेल पहाड़ी गांव का चयन किया गया है. कार्यशाला में उपस्थित सभी द्वारा झारखंड आदि कर्मयोगी प्रतिज्ञा ली गयी. कार्यशाला को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. मौके प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदन सरकार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, मनरेगा बीपीओ विजय कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम फैज आलम, आत्मा बीटीएम अनवारूल अंसारी, मुखिया काबिल अहमद, सुमि हांसदा, सोना किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

