जमुई. व्यवहार न्यायालय जमुई के अधिवक्ता तथा खैरमा निवासी संतोष कुमार सिंह को भाजपा युवा मोर्चा के कार्य समिति सदस्य बनाया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक राज सिंह ने कहा कि हम उन्हें एक बेहतरीन कार्यकाल की बधाई देते हैं. वह भारी निष्ठा और लगन से अपने कर्तव्य को अंजाम देंगे ऐसी हमें उम्मीद है. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व तथा जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी के निर्देश पर उन्हें कार्य समिति सदस्य बनाया गया है. बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, बृजनंदन सिंह, बृजेश सिंह राजपूत, निर्मल कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

