पूर्णिया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में उर्वरक की कोई कमी नहीं है. पूर्णिया जिला अंतर्गत वर्तमान में यूरिया 9180.69 एमटी, डीएपी 14850.85 एमटी, एमओपी 8051.19 एमटी, एनपीके 24377.93 एमटी तथा एसएसपी 6339.35 एमटी उपलब्ध है. भंडारित उर्वरकों का लगातार सत्यापन किया जा रहा है. वर्तमान समय में पूर्णिया जिला को लगातार रैंक प्राप्त हो रहा है. इसलिए कृषकों को उर्वरक की कमी से संबंधित सूचना से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. कृषकों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त हो सके एवं उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला पदाधिकारी के आदेश के अनुसार पूर्णिया जिला के विभिन्न प्रखंडों में खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों का रेडमली निरीक्षण जांच दल कर रहे हैं. कुल 136 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के उपरांत पाई गई अनियमितता के आलोक में कुल 17 प्रतिष्ठानों में 02 रद्द, 06 निलंबित तथा 09 से स्पष्टीकरण की पृच्छा की गयी है. यह जानकारी डीपीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

