20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो में ऑटो रिक्शा और टोटो के जहां-तहां ठहराव पर एसडीओ ने लगायी रोक

एसडीओ ने पीरो में ऑटो, टोटो और टेंपो स्टैंड के लिए निर्धारित किया स्थलपीरो शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर उठाया कदमपीरो के लोहिया चौक पर वाहन खड़ा करने वालों के जब्त होंगे वाहन

पीरो.

शहर में जगह-जगह गलत तरीके से छोटे बड़े वाहनों के बने अवैध स्टैंड पर पीरो एसडीओ ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए अलग-अलग स्थानों पर वाहन स्टैंड के लिए स्थल निर्धारित कर दिया है. बता दें कि पीरो शहर में जगह-जगह सड़क पर वाहनों के अवैध ठहराव से हर दिन सड़क जाम की समस्या हो रही है. दशहरा में शहर के कई स्थानों पर बन रहे पूजा पंडालों के कारण जाम की समस्या और बढ़ गयी है.

इस समस्या को दूर करने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पीरो एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर ऑटो, टोटो और टेंपो स्टैंड के लिए स्थल का निर्धारण कर दिया है.

इन जगहों पर बनाये गये स्टैंड

अनुमंडल कार्यालय की ओर से जारी किये गये निर्देश के अनुसार पीरो से अगिआंव बाजार, जितौरा और जगदीशपुर की ओर जानेवाले ऑटो, टोटो और टेंपो के लिए दुसाधीबधार मोड़, फतेपुर और हसनबाजार की और जाने वाले छोटे वाहनों के लिए वैभव होटल के पहले मुसहर टोली के समीप तथा चरपोखरी की ओर आने-जाने वाले उक्त वाहनों के लिए मिशन स्कूल के समीप वाहन स्टैंड का स्थल निर्धारित किया गया है. आज शुक्रवार से लेकर अगले आदेश तक उपरोक्त निर्धारित स्थलों से ही वाहनों का परिचालन होगा. एसडीओ ने पीरो नगर के कार्यपालक पदाधिकारी तथा पीरो थानाध्यक्ष को निर्देश के अनुपालन की जिम्मेवारी देते हुए कहा है कि इसका पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. एसडीओ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि पीरो लोहिया चौक के समीप किसी भी हालत में वाहनों का ठहराव नहीं होगा. आदेश का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा जायेगा. दो बार चलन कटने के बाद भी वाहन चालकों को निर्देशों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर उनके वाहन को जब्त करने और वाहन चालक के लाइसेंस को रद्द कराने जैसी कार्रवाई करने का निर्देश भी एसडीओ ने दिया है. एसडीओ ने कहा है कि ऐसी जानकारी है कि पीरो के लोहिया चौक पर कुछ अवैध व्यक्तियों द्वारा वाहन चालकों को सवारी बैठाने के लिए बाध्य किया जाता है. पीरो थानाध्यक्ष और नगर कार्यपालक पदाधिकारी ऐसे लोगों पर करवाई सुनिश्चित करेंगे. एसडीओ ने सख्त लहजे में कहा है कि संबंधित निर्देश के बाद भी अगर लोहिया चौक पर वाहनों का अवैध ठहराव होता है तो इसकी जिम्मेवारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी और पीरो थानाध्यक्ष की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel