प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने छात्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी देशराज के मामा को गिरफ्तार किया है. कृष्णानगर कोतवाली थाना पुलिस ने देशराज के मामा कुलदीप सिंह को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया. हालांकि, घटना के एक सप्ताह बाद भी, पुलिस को देशराज सिंह का कोई सुराग नहीं मिला है. 25 अगस्त को कृष्णानगर स्थित एक घर में घुसकर इशिता मल्लिक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उस घटना का आरोपी देशराज सिंह है, जो उसे पहले से जानता था. उसी दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि कुलदीप सिंह ने देशराज की हर तरह से मदद की थी. कई सुराग भी मिले. उसी सूत्र के आधार पर पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार किया, क्योंकि हत्या के बाद सबसे पहले देशराज ने कुलदीप से ही संपर्क किया था. उसके खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस को अनुमान है कि कुलदीप से पूछताछ करके देशराज का पता लगाया जा सकता है, इसलिए उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात से कृष्णानगर लाया जा रहा है.
कृष्णानगर के पुलिस जिला अधीक्षक के अमरनाथ ने कहा : देशराज को शायद उसका मामा कुलदीप सिंह ही मदद कर रहा था. अगर हम उससे पूछताछ करें, तो हमें काफी जानकारी मिल सकती है. देशराज उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर में रहता है. इशिता की मुलाकात वहीं हुई और उसके साथ संबंध बने. इशिता हाल ही में नेट की ट्रेनिंग ले रही थी. उसने कई दिनों तक देशराज से बातचीत नहीं की थी. इससे देशराज परेशान हो गया. उसने आत्महत्या करने की भी धमकी दी. उसके बाद भी इशिता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी. इसके बाद, उसने संभवतः उसे मारने की योजना बनायी. 25 अगस्त को वह कृष्णानगर में इशिता के घर में घुस गया. फिर, जब वह उसके सामने आया, तो उसने इशिता पर गोलियां चला दीं. इशिता की मौके पर ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

