23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरी के अपहरण मामले का अभियुक्त व एक शराबी गिरफ्तार

मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गयी. जिसमें वार्षिक ऋण योजना की प्रथम तिमाही की उपलब्धि,

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव से किशोरी के अपहरण मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसे शुक्रवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. जानकारी के मुताबिक एएसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले प्रकाश पासवान के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया. 14 सितंबर 2025 को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 274/25 के तहत किशोरी के अपहरण मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें अजय कुमार सहित उसके परिवार के 6 लोग नामजद किये गये. ——————————————————————————— जिला स्तरीय बैंकिंग समिति की बैठक में वार्षिक ऋण योजना पर चर्चा प्रतिनिधि, लखीसराय. जिला स्तरीय बैंकिंग समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गयी. जिसमें वार्षिक ऋण योजना की प्रथम तिमाही की उपलब्धि, ऋण जमा अनुपात, केसीसी, बैंकों में लंबित आवेदन सहित सभी योजनाओं की बारी-बारी से बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. विभिन्न बैंकों एवं आरबीआई द्वारा चलाये जा रहे हैं सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना एवं केवाईसी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा रवि कुमार, आईडीएम आरबीआई, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के जिन समन्वयक मौजूद रहे. ——————————————————————————————————— एड्स व रक्तदान विषय पर छात्राओं को दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, लखीसराय. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण के निर्देशानुसार सघन प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहरौरा लखीसराय में नौवीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को एचआईवी एड्स एवं रक्तदान के विषय पर जानकारी दी गयी. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से भेजी गई उपकर प्रकाशन के छह पुस्तक की सेट कुल पांच बच्चों को उपहार के रूप में प्रदान किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी की अध्यक्षता में डॉ जितेंद्र कुमार लाल, जिला पर्यवेक्षक के द्वारा एचआईवी/एड्स एवं रक्तदान के विषय पर जानकारी दिया गया. इस दौरान 50 से 60 छात्राएं प्रशिक्षण में शामिल हुईं. जिन पांच छात्राओं को उपहार स्वरूप पुस्तकों का सेट प्रदान किया गया उसमें कक्षा नौ की कुसुम कुमारी, कक्षा 12वीं की काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, विनीता कुमारी एवं कक्षा दसवीं की शिवानी कुमारी शामिल थीं. ———————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel