पूर्णिया. मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज का विश्वविद्यालय परिसर में चल रहा धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना के दौरान वक्ताओं ने मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये. इस बीच धरना के समर्थन में उतरे पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रितेश कुमार यादवने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य पर कारवाई की मांग की है. इसमें नामांकन मेंअवैध वसूली, लाइब्रेरी भवन का दुरुपयोग समेत कई बिंदुओं पर विवि प्रशासन का ध्यान खींचा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार व किशनगंज के विभाग संयोजक अमित कुमार मंडल ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य पर कारवाई नहीं करता है या उनके सभी सवालों के जवाब नहीं दे देती तब तक धरना – प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन मे किशनगंज जिला संयोजक दीपक चौहान, एंजेल कुमार, राजा कुमार, बिक्की ठाकुर ,मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष अंकित सिंह, कॉलेज मंत्री रोहित कुमार तुषार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

