पूर्णिया. मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज का विश्वविद्यालय परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा.गुरुवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज के विभाग संयोजक अमित कुमार मंडल, जिला संयोजक दीपक कुमार चौहान एवं जिला सहसंयोजक सोमू पासवान ने भूख हड़ताल शुरू की. विद्यार्थी परिषद किशनगंज के जिला संयोजक दीपक कुमार चौहान ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन वार्ता की बजाय दमन से आंदोलन को समाप्त कराना चाह रहा है. आखिर में विवि प्रशासन को वार्ता के लिए झुकना ही पड़ेगा. इस दौरान विवि सीनेट सदस्य रितेश यादव ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य पर निलंबन की कार्रवाई की उन्होंने मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

