पिपरवार. अभिलाषा सिंह डीएवी बचरा की नयी प्राचार्य बनायी गयी है. सोमवार को उन्होंने पदभार संभाल लिया है. इस अवसर पर शिक्षकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया. पहली बार स्कूल कैंपस में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा मात्र ज्ञान का साधन नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम है. उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को नयी ऊंचाई तक ले जाने का भरोसा दिया. श्रीमती सिंह ने कहा कि भविष्य में डीएवी बचरा शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन व नवाचार के क्षेत्र में कई मिसाल कायम करेगा. जानकारी के अनुसार इससे पूर्व अभिलाषा सिंह डीएवी कल्याणपुर की प्राचार्या थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

