कटिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार पश्चिम इकाई के द्वारा विभाग प्रमुख डॉ आभा मिश्रा को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी मनोविज्ञान विषय के विभागाध्यक्ष बनाये जाने पर स्थानीय कार्यालय माधव निकेतन पानी टंकी चौक पर उन्हें बुके और मिठाई खिला कर बधाई दिया. प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने कहा कि डॉ आभा मिश्रा कटिहार एमजेएम महिला कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका है. इनका डिपुटेशन डीएस कॉलेज में किया गया था. एबीवीपी में शुरू से ही अपना योगदान देती आ रही है. महिला कॉलेज कटिहार में छात्राओं को महाविद्यालय आने के लिए हमेशा प्रेरित कर अच्छे ढंग से वर्ग में पठन-पाठन पर ध्यानाकृष्ट कराती रही. इस मौके पर विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में उनके योगदान से छात्र-छात्राओं को उनका सभी तरह के सहयोग मिल पायेगा. महिला कॉलेज की इकोनॉमिक्स की प्रो निपुर कुमारी, जिला संयोजक रोहन प्रसाद, नगर सह मंत्री रवि सिंह, मोनू यादव, अमित गुप्ता, प्रणव यादव, अमित यादव, जय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

