14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्यभट्ट टैलेंट सर्च के लिए करें आवेदन

छठी से पीजी तक के छात्र दिखायेंगे प्रतिभा

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गणित व विज्ञान में रुचि रखने वाले मेधावी छात्र अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिभा दिखा सकते हैं.

छठी से पीजी तक के छात्र दिखायेंगे प्रतिभा

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गणित व विज्ञान में रुचि रखने वाले मेधावी छात्र अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिभा दिखा सकते हैं. आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. डीइओ के निर्देशानुसार, इस प्रतियोगिता में जिले के अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष ऑनलाइन बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की गयी है. यह प्रतियोगिता केवल स्कूली बच्चों तक सीमित नहीं है. इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के साथ-साथ स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकते हैं. नालंदा खुला विवि के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तार्किक क्षमता व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है.

सभी प्रमुख बोर्डों को दिये गये हैं निर्देश

प्रतियोगिता को व्यापक बनाने के लिए सीबीएसइ, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति और डीएवी पब्लिक स्कूलों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सभी प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिया है. डीइओ भी लगातार स्कूलों से संपर्क कर रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी इस राष्ट्रीय मंच का लाभ उठा सकें. प्रतिभागी 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. यह पूरी तरह से निःशुल्क है. आधिकारिक वेबसाइट: www.imsaindia.org पर जाकर छात्र अपना पंजीकरण कर सकते हैं. इसमें दो स्तरों पर परीक्षा होगी. बहुविकल्पीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के डॉ विजय कुमार के अनुसार, परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी. प्रथम स्तर पर स्क्रीनिंग होगी. इसमें 25 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. प्रथम स्तर में सफल होने वाले छात्र ही दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel